सबसे कीमती चीज । Most Valuable Thing in Life in Hindi Story । Most Valuable Thing in Life in world is Friendship in Hindi । Most Valuable Thing in Life in world is Time in Hindi
एक जाने-माने स्पीकर ने हाथ में पांच सौ का नोट लहराते हुए अपनी Seminar शुरू की। हाल में बैठे सैकड़ों लोगों से उसने पूछा – “ये पांच सौ का नोट कौन लेना चाहता है?” हाथ उठना शुरू हो गए।
फिर उसने कहा, “मैं इस नोट को आपमें से किसी एक को दूंगा पर उससे पहले मुझे ये कर लेने दीजिये। और उसने नोट को अपनी मुट्ठी में चिमोड़ना शुरू कर दिया। और फिर उसने पूछा – “कौन है जो अब भी यह नोट लेना चाहता है?” अभी भी लोगों के हाथ उठने शुरू हो गए।
“अच्छा” उसने कहा, “अगर मैं ये कर दूं?” और उसने नोट को नीचे गिराकर पैरों से कुचलना शुरू कर दिया। उसने नोट उठाई, वह बिल्कुल चिमुड़ी और गन्दी हो गयी थी।
You can also read : सफलता आपके कदमों में Life Success Tips in Hindi to Be Richest, Most Successful, Happiest Mantra
“क्या अभी भी कोई है जो इसे लेना चाहता है?” और एक बार फिर हाथ उठने शुरू हो गए।
कागज अपने नसीब से उड़ता है, पर कागज की बनी पतंग अपने काबिलियत से !
इसलिए नसीब के भरोसे मत बैठो, काबिल बनो, तरक्की तो झक मार के तुम्हारे पीछे आएगी …. !!
You can also read : Best Motivational Inspirational Quotes in Hindi, सुविचार, अनमोल वचन
तब उसने कहा – “दोस्तों, आज आप लोगों ने एक बहुत महत्त्वपूर्ण पाठ सीखा है। मैंने इस नोट के साथ इतना कुछ किया पर फिर भी आप इसे लेना चाहते थे क्योंकि ये सब होने के बावजूद नोट की कीमत घटी नहीं, उसका मूल्य अभी भी 500 था।
जीवन में कई बार हम गिरते हैं, हारते हैं, हमारे लिए हुए निर्णय हमें मिटटी में मिला देते हैं। हमें ऐसा लगने लगता है कि हमारी कोई कीमत नहीं है। लेकिन आपके साथ चाहे जो हुआ हो या भविष्य में जो हो जाए, आपका मूल्य कभी भी कम नहीं होता। आप special हैं, इस बात को कभी मत भूलिए।
कभी भी बीते हुए कल की निराशा को आने वाले कल के सपनो को बर्बाद मत करने दीजिये। याद रखिये आपके पास जो सबसे कीमती चीज है, वो है आपका जीवन।”
You can also read : सफलता का राज | Secret of Success in Life in Hindi
such m…
rupya kitna bhi gir jay,pr itna bhi nhi girta
jitna ek insan,rupyo k liye gir jata h…….
राधा जी, सही कहा आपने। आज के समाज को देख के तो यही कहा जा सकता है। … Thanks for your complement. 🙂
very nice Radha ji……….not only me but whole my outstation cabs bookmysawari team likes your comment.
अपने विचार व्यक्त करने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद संजय जी। 🙂