हिंदी कहानी – दो नौकर | Inspirational Hindi Story – Two Servants | भगवान के दिए हुए दो नौकर – हिंदी कहानी | Two servants of God Hindi Story | Do Naukar – Prernadayak Hindi Kahani | लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और दादाभाई नौरोजी की प्रेरणादायक हिंदी कहानी | Inspirational Story of Lokmanya Bal Gangadhar Tilak and Dadabhai Naoroji in Hindi
प्रेरणादायक हिंदी कहानी – दो नौकर
Inspirational Hindi Story – Two Servants
यह कहानी उस समय की है जब तिलक महाराज (लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक) और दादाभाई नौरोजी इंग्लैंड में रहते थे।
वे दोनों किराए के मकान में एक साथ रहते थे। दादाभाई नौरोजी को काम करने में बहुत ही आनंद आता था। वह सुबह जल्दी उठकर घर को साफ करते थे, पानी के कंटेनरों (containers) को भरते थे, जूते को पोलिश करते थे और फिर वह स्नान करने के बाद अपने दैनिक (daily) कामों में लग जाते थे।
लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक (Lokmanya Bal Gangadhar Tilak) के सो कर उठने तक सब कुछ स्वच्छ और साफ हो गया रहता था। तिलक महाराज ने सोचा कि दादाभाई ने इन सुबह के कार्यों के लिए जरूर एक नौकर (servant) लगा रखा होगा जो कि इन सब कामों को कर सके।
एक दिन, तिलक महाराज (Tilak Maharaj) जल्दी जाग गए और उन्होंने दादाभाई को फर्श की सफाई (clean) करते देखा।
“अरे! आप क्यों कर रहे हैं? आज नौकर नहीं आया क्या? “तिलक महाराज ने दादाभाई नौरोजी से आश्चर्य जाहिर करते हुए पूछा।
You can also read : Amir Kaise Bane | अमीर कैसे बने
साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट, अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे।
दादाभाई नौरोजी (Dadabhai Naoroji) ने जवाब दिया, “कौन सा नौकर? हमने कभी भी नौकर (servant) रखा ही नहीं था।
“लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक चौंक गए और उन्होंने पूछा, “तो फिर सुबह में सब काम कौन करता है?”
दादाभाई हंसने लगे और हवा में अपने दोनों हाथ उठाए। और उन्होंने कहा, “ये दो नौकर (servant) हैं! आपको इनसे समयोचित और कुशल नौकर कहाँ मिलेगा? ये कर्मचारी पैसे नहीं मांगते हैं और छुट्टियां भी नहीं लेते हैं।
भगवान (God) ने इतना बढ़िया तोहफा (Gift) दिया है, इसलिए हमें नौकरों की आवश्यकता क्यों होगी?”
लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, दादाभाई नौरोजी के शब्दों और कार्यों से काफी प्रेरित और प्रभावित हुए। उन्होंने तुरंत अपने सभी कामों को स्वयं करने का और दूसरों पर निर्भर नहीं रहने का फैसला लिया।
You can also read : जीतने वाले | Winners never Quit and Quitters never Win in Hindi
जल्दी गुस्सा करना जल्द ही आपको मूर्ख साबित कर देगा।
शिक्षा | Moral
भगवान ने हमें दो हाथ इसीलिए दिए हैं ताकि हम अपना काम स्वयं कर सके। हमें कोशिश करना चाहिए की हम लोगो पर कम निर्भर रहें और अपना काम स्वयं करें।
bahut achhi aut motivational kahani share ki hai apne… apka dhanyawad sir
superb story sir………..not only me but whole my outstationcab team bookmysawari and thejourneyindia.com team like your story.
Really its a true motivational story sir.