
Comedy Story in Hindi | मुल्ला नसरुद्दीन होजा और उनका गधा – मजाकिया कहानी | Mulla Nasruddin Hodja Comedy Story in Hindi with Moral | मुल्ला नसरुद्दीन और उनका गधा – फनी हिंदी कहानी | कॉमेडी स्टोरी इन हिंदी
मुल्ला नसरुद्दीन होजा (Mulla Nasruddin Hodja) अपने गधे को बाज़ार में ले गए और उसे 30 दीनार में बेच दिया।
जिस व्यक्ति ने उसे खरीदा, उसने उस गधे को तुरंत उसी बाजार में नीलामी (auction) के लिए रख दिया।
वह एक किनारे खड़े होकर उस गधे की ढेर सारी खूबियों को चिल्ला-चिल्लाकर राहगीरों (Passers-by) को बताने लगा। “इस अच्छे जानवर को देखो!” वह और जोर-जोर से बोलने लगा – “क्या आपने कभी गधे के एक बेहतर (Better) नमूने को देखा है? देखो, यह कितना साफ और मजबूत है!”
वह उस गधे की ऐसी-ऐसी खूबियों (Merits) को गिनाने लगा जो कभी किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा। तभी एक आदमी ने उसकी बोली 40 दीनार लगा दी।
तभी एक और आदमी आया और उसने उस गधे की बोली 50 दीनार लगायी। तभी तीसरे ने 55 दीनार की बोली लगायी।
मुल्ला नसरुद्दीन होजा (Mulla Nasruddin Hodja) को यह देखकर बड़ा ही आश्चर्य हो रहा था कि लोग गधे में इतनी दिलचस्पी (interest) दिखा रहे हैं। 🤔🙄
मुल्ला नसरुद्दीन होजा (Mulla Nasruddin Hodja) ने सोचा कि यह तो बड़ा ही काम का जानवर है, मैं ही बेवकूफ था जो इसे साधारण जानवर समझे जा रहा था। यह तो लाखों में एक है। 👍👍
मुल्ला नसरुद्दीन होजा (Mulla Nasruddin Hodja) अभी यह सोच ही रहे थे कि तभी उन्हें एहसास हुआ कि गधे के मालिक (owner) को एक अच्छी रकम मिल चुकी है और अब वह नीलामी बंद ही करने वाला है।
मालिक ने कहा – “75 दिनार …एक … 75 दिनार ….दो …”
तभी मुल्ला नसरुद्दीन ने झट से उसकी बोली लगा दी – “80 दिनार!”
😀 हा … 😀 हा … 😀 हा … 😀 हा … मुल्ला नसरुद्दीन होजा गए थे गधा बेचकर पैसा कमाने और अपने ही गधे को सबसे अच्छी रकम पर खरीदकर आ गए।
मजेदार कहानी।
धन्यवाद ज्योति मैम। 🙂
Ha Ha..:):)..nice one..
Trayee ji, thanks for commenting here!! 🙂
Verry funny
Thanks Amir ji. 🙂
Thanks, Very Good.
धन्यवाद तौकीर जी। 🙂
gajjb sir g i like it
Thanks Chaudhary ji. 🙂 🙂
Kaafi funny or motivational bhi..
Thank you Gaurav ji. 🙂
Superb Story
bahut achhi kahani hai
Nice one……..
Keep it n make another best one ……
He is a great foolish munda………………….
मजा आ गया
Very funny and interesting story
Thanks for appreciating us Amit ji.
nice story
Thanks Ikki. 🙂
it is my nice one
Thanks Abhinesh ji. 🙂
very interesting. i like this
Thank you 🙂