सफलता का रहस्य । Secret of Success in Life in Hindi Story । Key of Success in Life in Hindi । Tips of Success in Life in Hindi । Secret of Success in Life in Hindi by Socrates’ Story
एक बार एक नौजवान लड़के ने महान दार्शनिक सुकरात (The great philosopher Socrates) से पूछा कि “सफलता का रहस्य (The Secret of Success) क्या है?”
सुकरात ने उस नौजवान लड़के को कहा कि वह कल सुबह नदी के पास मिले, वही पर उसे उसके सवाल का जवाब मिलेगा।
जब दूसरे दिन सुबह वह लड़का नदी के पास मिला तो सुकरात ने उस लड़के को नदी में उतरकर, नदी गहराई की गहराई मापने के लिए कहा।
You can also read : सफलता आपके कदमों में Life Success Tips in Hindi to Be Richest, Most Successful, Happiest Mantra
वह लड़का नदी में उतरकर आगे की तरफ जाने लगा। जैसे ही पानी उस लड़के के नाक तक पहुंचा, पीछे से सुकरात ने आकर अचानक से उसका मुंह पानी में डुबो दिया। वह लड़का बाहर निकलने के लिए छटपटाने लगा लेकिन सुकरात थोड़े शक्तिशाली थे। सुकरात ने उसे काफी देर तक पानी में डुबोए रखा।
You can also read : Best Motivational Inspirational Quotes in Hindi, सुविचार, अनमोल वचन
कुछ समय बाद सुकरात ने उसे छोड़ दिया और उस लड़के ने जल्दी से अपना मुंह पानी से बाहर निकालकर जल्दी जल्दी साँस ली।
सुकरात ने उस लड़के से पूछा – “जब तुम पानी में थे तो तुम क्या चाहते थे?”
नौजवान लड़के ने कहा – “जल्दी से बाहर निकलकर सांस लेना चाहता था।”
सुकरात ने कहा – “यही तुम्हारे प्रश्न का उतर है। जब तुम सफलता को उतनी ही तीव्र इच्छा से चाहोगे जितनी तीव्र इच्छा से तुम पानी से बाहर निकल कर सांस लेना चाहते थे, तो तुम्हे सफलता निश्चित रूप से मिल जाएगी।”
शिक्षा (Moral)
सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, लगन और तीव्र इच्छा का होना बहुत ही जरूरी है।