इलेक्ट्रिक बल्ब (Electric Bulb) का अविष्कार थॉमस अल्वा एडिसन ने किया था, जिससे सारा जगत रात के अँधेरे में भी प्रकाशमान रहता है। कहते हैं, कि बचपन में थॉमस अल्वा एडिसन (Thomas Alva Edison) को मंद बुद्धि कहा जाता था लेकिन बाद में उन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत ऐसा नाम और मुकाम हासिल किया जिसकी चाह हर परिश्रमी व्यक्ति को होती है। बताया जाता है कि एडिसन (Thomas Alva Edison) को अपने काम से इतना लगाव हो गया था कि वे अधिकांशतः अपना समय प्रयोगशाला…